धूमधाम से मनाया जाएगा हिंदू नववर्ष, तैयारियां तेज

0 सर्व हिंदू समाज की हुई बैठक, निकलेगी मातृशक्ति की भव्य स्कूटी रैली

जगदलपुर। मां दुर्गा मंदिर शांतिनगर वार्ड जगदलपुर में सर्व हिंदू समाज द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर नववर्ष उत्सव मनाए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि व मातृशक्ति उपस्थित रही हैं।
सृष्टि सृजन दिवस पर मातृ शक्ति की भव्य स्कूटी रैली व मां दंतेश्वरी मंदिर में महाआरती कर नववर्ष उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन रविवार,
को शाम 4बजे, मां दंतेश्वरी मंदिर से भव्य स्कूटी रैली, ध्वज, वाद्य यंत्रों सहित नववर्ष की शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए हिंदू गौरवशाली परंपरा अनुसार आरंभ होकर संजय मार्केट हनुमान मंदिर चौक, शहीद पार्क होते हुए जय स्तंभ चौंक, सिरहासार चौक से मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचेगी। जहां
महाआरती कर नववर्ष उत्सव मनाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता धर्मचंद्र शर्मा अध्यक्ष ने की। संचालन रंजीत पाण्डेय सचिव द्वारा किया गया। बैठक में एल. ईश्वर राव, आत्माराम जोशी, शिवनारायण चांडक, अनिल अग्रवाल, शंकरलाल गुप्ता, आशा डोडिया, नीलम मिश्रा, झरना मोहंती, गीता शुक्ला आदि समाज,संस्था प्रमुखों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान बैठक में व्ही बालकृष्णन, शारदा प्रसाद, सुनील दास, सुनील जैन, विकास चौहान, संजय दुबे, अरुण तिवारी, विजय भारत, संतोष बाजपेयी ,योगी, जीपी यादव, राम अवतार शर्मा, रवि शर्मा, योगेश सिंह ठाकुर, विनोद पांडेय, सोनू मिश्रा, रोशन कुमार झा, अनिरुद्ध मिश्रा, दामोदर कुमार, आनंद शर्मा, नलिन शुक्ला, गिरजा गुप्ता, हेमलता नामदेव, योगिता यादव, खुशी यादव, राधे वड्डे, रेखा परमार, किरण दीवान, पूजा नेताम, गीता नाग, रश्मि द्विवेदी, क्रांति सिंह, मनीषा, बाला चक्रवर्ती, अंजलि मिश्रा, सुलोचना मंडावी, कल्पना, विद्या सोनी, राजीव निगम, अखिलेश मिश्रा, श्रीनिवास रेड्डी, नवल तिवारी, किरण शुक्ला, पंकज मिश्रा, गणेश दहिया, मिलन विश्वास, विजय सिंह, जेबी सिंह, अंजलि मिश्रा, शैल दुबे, श्रीवास्तव, एकता मिश्रा, गायत्री बघेल आदि समाज संस्था संगठन प्रमुख उपस्थित रहे। यह जानकारी
सर्व हिंदू समाज के एल ईश्वर राव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *