रायपुर। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के रायपुर निवास कार्यालय में नवनिर्वाचित रायपुर जिला पंचायत सदस्यों ने सौजन्य भेंट किया। इस दौरान मंत्री श्री वर्मा ने रायपुर जिला पंचायत के नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल और उपाध्यक्ष संदीप यदु को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर धरसींवा विधायक अनुज शर्मा,पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, अशोक बजाज सहित अन्य जनप्रतियो ने नव निर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित उपस्थित अन्य जिला पंचायत सदस्यों को बधाई और शुभकामना दी।