० फोर्स का सर्चिंग अभियान जारी, एसपी ने की पुष्टि
जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सरहद पर आज 20 मार्च की सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में अब तक 18 नक्सली मारे जा चुके हैं। वहीं डीआरजी बीजापुर का एक जवान शहीद हो गया है। जंगलों में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस, सीआरपीएफ, डीआरजी और अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान आज 20 मार्च की सुबह 7 बजे फोर्स और नक्सलियों का आमना सामना हो गया। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने तुरंत मोर्चा सम्हाल लिया और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। फोर्स और नक्सलीयों के बीच लगातार फायरिंग जारी है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार और गोला बारूद के साथ 18 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है। क्षेत्र में मुठभेड़ और सर्चिंग जारी है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ और 18 नक्सलियों के मारे जाने तथा डीआरजी के एक जवान के शहीद होने की पुष्टि की है।