0 करियर विशेषज्ञ शर्मा ने यंगस्टर्स को दिए टिप्स
जगदलपुर। रायपुर से बस्तर आए युवाओं को नेहरू युवा केंद्र जगदलपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से चल रहे पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के दूसरे दिन करियर मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया।
नेशनल करियर सर्विस श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के युवा पेशेवर करियर मार्गदर्शक कोंडागांव निवासी रविशंकर शर्मा ने युवक युवतियों को सही करियर का चुनाव करने तथा किस तरह वे अपने स्किल के अनुसार अपने रोजगार का चयन कर सकते हैं इस बारे में मार्गदर्शन दिया। रवि शर्मा ने बताया कि जागरूकता के अभाव के कारण युवा अक्सर चांसेस मिस कर देते हैं। कई लोग ऐसे हैं जिन्हें छत्तीसगढ़ के रोजगार वेबसाइट या एप के बारे में ही पता नहीं है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट और सोशल मीडिया का यदि सही उपयोग किया जाए, तो आप बहुत सी जानकारियां खुद जुटा सकते हैं। इसके अलावा अपने जिले के रोजगार विभाग में जाकर पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर के रोजगार अवसर तथा उनके पक्ष विपक्ष के बारे में भी बताया। अंत में प्रश्नोत्तर सत्र भी रखा गया जिसमें जिज्ञासु युवाओं ने आदर्श करियर के चुनाव के संबंध में अपने सवाल रखे जिनका उत्तर दिया गया। अंतर जिला युवा आदान- प्रदान कार्यक्रम का उद्देश्य युगमित जिलों की संस्कृति, साहित्य, खेल, पर्यटन आदि के माध्यम से युवाओं के बीच गहरी समझ को बढ़ावा देना और सुव्यवस्थित गतिविधियों और बातचीत के माध्यम से अनुभव और कौशल साझा करने के लिए मंच प्रदान करना है।
79950v