0 स्वच्छता को लेकर चौकस हैं मेयर, कर रहे हैं लगातार मॉनिटरिंग
0 महापौर ने शहर में चलाया विशेष सफाई अभियान
जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शे कदम पर चलते हुए जगदलपुर के महापौर संजय पाण्डे शहर की सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने लगातार अभियान चला रहे हैं। सोमवार को शहीद पार्क की अव्यवस्था देख महापौर ने कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए थे, उसके बाद मंगलवार सुबह दोबारा संजय पाण्डे वस्तुस्थिति का जायजा लेने शहीद पार्क जा पहुंचे। सफाई उनके चुनावी एजेंडे का मुख्य हिस्सा रहा है और इस दिशा में उन्होंने काम भी शुरू कर दिया है। महापौर संजय पाण्डे ने आज सुबह इस विषय को लेकर निगम कर्मचारियों के साथ काफी देर तक मंथन किया। मालूम हो कि विपक्ष में रहते हुए संजय पाण्डे शहर की सफाई व्यवस्था एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर हमेशा मुखर रहते थे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर चलते हुए वे स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते आए हैं। संजय पांडे का मानना है कि गंदगी ही सभी बीमारियों की मुख्य जड़ होती है। इसे ध्यान में रखते हुए संजय पाण्डे अपने वार्ड के साथ ही अन्य वार्डों की साफ सफाई के लिए काफी गंभीर रहे हैं। अब महापौर बनने के बाद उन्होंने पहला कदम साफ सफाई की ओर ही बढ़ाया है। महापौर संजय पाण्डे ने शहीद पार्क में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही शहर के 48 वार्डो में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश भी उन्होंने कर्मचारियों को दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी स्थानों से गंदगी पूरी तरह हट जानी चाहिए। जल्द ही सफाई व्यवस्था को लेकर सभी समाजों की बैठक भी निगम कार्यालय में होनी है। महापौर के साथ निरीक्षण में निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, पार्षद निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, हरीश पारख, उर्मिला यादव सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।