सरगुजा। जिले में एक और भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक और 15 वर्षीय नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाइवे 130 पर ग्राम दावा के ओवर ब्रिज पर हुआ, जो उदयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
घटना के समय बाइक पर दोनों युवक सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसा देख राहगीरों के होश उड़ गए। दुर्घटना के बाद हाइवा का चालक मौके से फरार हो गया, जिससे पुलिस के लिए चालक की पहचान और गिरफ्तारी करना चुनौती बन गई है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फरार चालक की तलाश में जुटते हुए उसकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।