अब ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों पर लग गया हड़ताल का ग्रहण

0  पंचायत सचिवों की हड़ताल का कामकाज पर पड़ेगा व्यापक असर 
बकावंड। ग्राम पंचायतों में नए पंच सरपंचों को कामकाज सम्हाले अभी जुम्मा जुम्मा आठ दिन भी नहीं बीते हैं कि गांवों के विकास एवं निर्माण कार्यों पर ग्रहण लगता दिख रहा है। ब्लॉक मुख्यालय बकावंड में सचिवों की हड़ताल शुरू हो गई है। इससे अब पंचायतों के विकास कार्यों पर ग्रहण लगने की आशंका बढ़ गई है। ज्ञात हो कि हाल में ही हुए पंचायत चुनाव के बाद सभी पंचायतों में नए सरपंचों सहित पंचों ने पदभार ग्रहण कर लिया है। अब पदभार ग्रहण करने के बाद पंचायतों में कई महीनों से अटके निर्माण कार्य सहित अन्य योजनाओं के कार्यों पर क्रियान्वयन शुरू होना है पर अब पंचायत सचिवों की अनिश्चिकालीन हड़ताल का इस पर व्यापक असर पड़ेगा और पंचायतों में विकास कार्य सुचारु रूप से तय समय में होने में दिक्कत आएगी। सभी पंचायतों में नये सरपंचों की ताजपोशी होने के बाद पुराने सरपंच सहित पंचायत बॉडी से हिसाब किताब भी पूरा करना बाकी है पर सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से सभी कार्य प्रभावित होंगे।

भाजपा की विष्णु देव साय सरकार पर वादाखिलाफ़ी का आरोप सचिव संघ ने लगाया है। सचिवों ने कहा है कि भाजपा के घोषणा पत्र पर अब तक अमल नहीं होने से सचिवों में नाराजगी है।प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र 2023 में सचिवों से उनका शासकीयकरण करने का वादा किया था पर अब तक इस पर अमल नहीं हुआ है। जिसकी वजह से आक्रोशित पंचायत सचिवों ने मंगलवार 18 मार्च से शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है। गौरतलब है कि भाजपा सरकार की वादाखिलाफी से पूरे प्रदेश के पंचायत सचिव नाराज हैं। और अब उनके हड़ताल पर चले जाने से ग्राम पंचायतों के कामकाज में भी बाधा उत्पन्न होगी। जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनाव में दी गई गारंटी प्रदेश सरकार के बजट में पंचायत सचिवों के शासकीय करण की मांग को पूरा नहीं किये जाने को लेकर पंचायत सचिव 18 मार्च मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। आज हड़ताल पर सुंदर चंद्राकर, गोवर्धन सिंह, हेमंत सेठिया, संतोष सेठिया, ओमकार, गंगाधर, राजेश कुमार नाग, उमेश कुमार सेठिया, रमेश ठाकुर, पदम सिंह मौर्य, हेमलता, प्रभुनाथ, लिंगोराम विश्वकर्मा, जयदेव ठाकुर, जलन बघेल, शुक्र कश्यप समेत ब्लॉक के सभी सचिव बैठे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *