रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को शून्यकाल के दौरान भारतमाला परियोजना में गड़बड़ी की जांच का मुद्दा गरमाया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मामले की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) से कराने की मांग की। उन्होंने कहा, मैंने पहले भी इस मुद्दे को उठाया था और जांच की मांग की थी, लेकिन राजस्व मंत्री ने संभागीय आयुक्त से जांच कराने की बात कही। बाद में, अचानक कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि EOW इस मामले की जांच करेगी।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर कोई मामला सदन में लंबित है, तो निर्णय लेने से पहले सदन को सूचित किया जाना चाहिए। उन्होंने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को निर्देश दिया कि वे इस मामले में सदन में स्पष्ट वक्तव्य दें। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा, जबकि सरकार ने भरोसा दिलाया कि जांच पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से की जाएगी।