कर्मा जयंती मनाने साहू समाज के लोग हुए एकजुट

0  25 मार्च को होगा भव्य समारोह का आयोजन 

जगदलपुर। क्षेत्रीय साहू समाज तेतरकुटी द्वारा भक्त माता कर्मा जी की जयंती 25 मार्च को समारोह पूर्वक और एकजुटता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है।
क्षेत्रीय साहू समाज तेतरकुटी के द्वारा रविवार को कालीपुर में इस बाबत बैठक आहूत की गई। इस दौरान नए परिवारों को समाज की सदस्यता दिलवाई गई। साथ ही सभी के सहयोग से भक्त माता कर्मा की जयंती भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।25 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से साहू समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी, दोपहर 12 बजे हवन पूजन, दोपहर 1 बजे सामाजिक परिचय और अतिथि उद्बोधन, 2.30 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह व पुरस्कार वितरण होगा। तत्पश्चात भक्त माता कर्मा तथा कृष्ण भगवान को भोग लगाया जाएगा इसके बाद विशाल भंडारा का आयोजन होगा। कालीपुर में समाज की हुई बैठक में इस संबंध में कई अन्य निर्णय लिए गए।
बैठक में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष गणेशराम साहू, मोहनलाल साहू, लाल बहादुर साहू, मलखान राम सोनवानी, जोहन राम साहू, परमानंद साहू, गोपी साहू, एके साहू, चंद्रशेखर साहू, पालन साहू, पांचूराम साहू, लक्ष्मी साहू, सुकरू राम साहू, दिलीप साहू, सीमा साहू, विधु साहू, मंगलदई, भगवती साहू, पार्वती साहू, रत्न साहू, सोनाधार साहू सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *