अभाविप बस्तर के सतरंगी फागुन 2.0 उत्सव में बिखरी बहुरंगी छटा

० सतरंगी फागुन 2.0 होली रंगोत्सव में हुआ संपन्न 
जगदलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय कला मंच बस्तर द्वारा रंग उत्सव के शुभ अवसर पर सतरंगी फागुन 2.0 होली रंगोत्सव का आयोजन पीजी कॉलेज ग्राउंड धरमपुरा में किया गया अभाविप प्रदेश कार्यकारणी सदस्य करण बघेल ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय कला मंच बस्तर द्वारा सतरंगी फागुन 2.0 होली उत्सव धरमपुरा में विभिन्न शैक्षणिक परिसरों के विद्यार्थियों को साथ लेकर होली मिलन का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष धरमपुरा में 6000 से अधिक विद्यार्थी जगदलपुर के बाहर पढ़ाई करने आते हैं। जिसमें अधिक जनजाति विद्यार्थी रहते हैं। धरमपुरा एजुकेशन हब है और मार्च होली के समय परीक्षा के कारण अधिकतर विद्यार्थी अपने घर नहीं जा पाते ,उन सभी विद्यार्थियों के साथ मिलकर होली मनाया जाए, इस ध्येय वाक्य से सतरंगी फागुन होली रंग उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हॉर्टिकल्चर कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, पीजी कॉलेज, आत्मानंद कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज,आईटीआई सहित अनेक विद्यालय के विद्यार्थीगण उत्साह पूर्वक सम्मिलित हुए।
अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं बस्तर विभाग संयोजक शैलेष ध्रुव ने बताया कि छात्रों में देशभक्ति व चरित्र निर्माण का कार्य करती है। कार्यक्रम में नगर के सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थी परिषद छोटे-छोटे आयोजनों के माध्यम से छात्रों में देशभक्ति व चरित्र निर्माण का कार्य करती है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कॉलेजों व समाज के बीच सेतु बनकर छात्रों को सकारात्मक विचारधारा से जोड़ने का कार्य करते हैं। होली परंपरागत त्योहार हैं। जिसे विभिन्न रंगों के साथ मनाते हुए समाज को अच्छे संस्कारों की दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए। छात्रों को ज्ञान, शील और एकता के मंत्र के साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और शिक्षा सुधार में योगदान देने का आह्वान किया गया। वर्तमान और स्थायी कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया। बस्तर जिला संयोजक गौरव भवानी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र की वह छात्र शक्ति है। जो समाज व देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए निरंतर कार्यरत रहती है। इस दौरान प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रशांत लाठिया, अश्विन पिल्ले, रोहित घुमास, ऋतिक जोगी, वैभव दास, अवनीश, पुनव, नुशांत जोशी, जय पांडे, मेहुल, रघुराज, निखिल नायर, मनीष बैस, सुश्री दिशा समेत अभाविप के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *