0 बस्तर जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव में बागी होकर लड़ने पर कार्रवाई
0 लोकल बॉडी इलेक्शन में अनुशासनहीनता पर पहला एक्शन
जगदलपुर। नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अनुशासन भंग करने पर भारतीय जनता पार्टी ने बस्तर जिले में पहली कार्रवाई करते हुए नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्काषित कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने निष्कासन आदेश जारी किया है। जिसमें बस्तर जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद चुनाव में भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध बागी प्रत्याशी के रूप में बनवासी मौर्य के चुनाव लड़ने को अनुशासन भंग की परिधि में माना गया है। इसके आधार पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव द्वारा बनवासी मौर्य के पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई की गई है। भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि हमारा संगठन व अनुशासन ही सर्वोपरि कहा हैं।