0 सिंधु भवन में आयोजित हुआ होली मिलन कार्यक्रम
जगदलपुर। सिंधी समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन सिंधु भवन में किया गया। जिसमें सिंधी पंचायत के सभी सदस्यों ने प्रेम और भाईचारे के साथ रंगों का त्योहार मनाया।
सिंधी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने जानकारी दी कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंधु भवन में होली मिलन का आयोजन किया गया, जिसमें समाज सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समाज के युवाओं ने वरिष्ठजनों को हर्बल गुलाल का तिलक लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी और उनसे आशीर्वाद लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रेम, सौहाद्र व भाईचारे की भावना को और प्रबल करना रहा। सिंधी समाज के सचिव हरेश नागवानी ने बताया कि समाज सदस्यों ने होली पर्व को हर्बल गुलाल से खेलकर उत्सव मनाया और जलपान ग्रहण किया। हर बार की तरह युवाओं के साथ समाज के वरिष्ठजनों ने होली के गानों पर नृत्य कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।सिंधी समाज के गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सुंदर भोजवानी ने बताया कि होली का नाम सुनते ही रंगो की दुनिया दिखती हैं यही सभी रंग पुरे देश में खुशियां लाए सभी का मन प्रफुल्लित रहे, सभी एक दूसरे का मान सम्मान करें, समाज के आयोजनों में सभी सदस्यों की उपस्थिति रहनी चाहिए तभी समाज में एकता प्रदर्शित होती है। उत्सव में उधाराम मूलचंदानी, गोवर्धन दास नवतानी, सुनील दंडवानी, बृजलाल नागवानी, शंकर नानकानी, संतोष बजाज, गुलशन माधवानी, किशोर मनवानी, राजेश दुल्हानी, सुनील नानकानी, अनिल हासानी, बसंत मेघानी, टेकचंद पोटानी, राजाराम नवतानी, राजकुमार दंडवानी, भीखम दुल्हानी, विनोद मूलचंदानी, डब्बू प्रेमचंदानी, प्रेम भोजवानी, नंदलाल मूलचंदानी, अनूप रामचंदानी, नंदलाल ओचवानी, सतीश जयसिंघानी, अनिल भोजवानी, राजकुमार हासानी, गोविंद बसरानी व अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।