अब पड़ोसी राज्य तेलंगाना में भी नक्सलियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला तेज

0  तेलंगाना में एकसाथ 64 नक्सलियों ने किया सरेंडर 
(अर्जुन झा) जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे जमीनी अभियान और नक्सलियों के आत्मसमर्पण जैसी बयार पड़ोसी राज्य तेलंगाना में बहने लगी है। वहां एकसाथ 64 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। ये सभी नक्सली बस्तर संभाग के सुकमा एवं बीजापुर जिलों में सक्रिय रहे हैं।
तेलंगाना में पुलिस मुख्यालय के ऑपरेशन कार्यक्रम हिस्से के रूप में मल्टी ज़ोन -1 आईजीपी चंद्रशेखर रेड्डी के सामने 64 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। ये सभी नक्सली छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों की अलग अलग नक्सली बटालियनों के सदस्य रहे हैं। माओवादी पार्टी के नाम पर आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए तेलंगाना में पिछले तीन महीनों में 122 माओवादी सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले 64 नक्सलियों में डीवीसीएम, एसीएम, मिलीशिया सदस्य, पार्टी सदस्य, पीपीसीएम, 16 महिलाएं शामिल हैं। इन आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25- 25 हजार नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इस दौरान रेंज के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी , एसपी रोहित राज, अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

सुकमा में 2 नक्सली गिरफ्तार

इधर बस्तर संभाग के सुकमा जिले में तेलंगाना स्टेट कमेटी एवं पीएलजीए बटालियन नंबर-1 के सप्लायर सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार नक्सली सप्लायर मुचाकी सुरेश तेलंगाना स्टेट कमेटी एवं पीएलजीए बटालियन नंबर-1 के नक्सलियों के लिये रशद एवं दैनिक उपयोगी सामाग्रियों की सप्लाई का कार्य करता था।वहीं गिरफ्तार नक्सली सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर रेकी कर नक्सलियों को सूचना देना, सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्गो पर आईईडी, स्पाईक लगाने, मार्गो को खोदकर अवरूद्ध करना आदि घटनाओं में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार नक्सली सीमावर्ती जिला बीजापुर के है निवासी हैं। इन नक्सल आरोपियों को गिरफ्तार करने में जिला पुलिस बल जगरगुंडा एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ विशेष भूमिका रही है। सुकमा जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर 13 मार्च को थाना जगरगुंडा से जिला पुलिस का बल एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ग्राम कुंदेड़ व आसपास जंगल की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान के कुंदेड़ जंगल के पास 1 नक्सल सप्लायर मुचाकी सुरेश पिता मुचाकी गंगा उम्र 28 वर्ष निवासी मलेंमपेंटा थाना उसूर जिला बीजापुर एवं डोडीतुमनार मिलिशिया सदस्य पुनेम हिड़मा पिता बुधरू उम्र 25 वर्ष निवासी डोडीतुमनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर को पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से थाना जरगुंडा में धारा 190, 191 (3) 109 भारतीय न्याय संहिता, 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 11 अगस्त 2024 को नवीन कैंप पूवर्ती में सुरक्षा बलों पर फायंरिग करने की घटना में लिप्तता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। इन दोनों के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *