दो शातिर चोर और चोरी के जेवर खरीदनेवाले पांच लोग गिरफ्तार

0 21 लाख के गहने और अन्य सामान बरामद 

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अपराधी तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शहर के अलग-अलग स्थानों में हुई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पकड़ने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी के जेवर खरीदने वाले पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से करीब 21 लाख के गहने व अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
ज्ञात हो कि 17 नवंबर 2024 से 10 फरवरी 2025 के बीच पंचपथ चौक जगदलपुर में आकांक्षा दास के घर से सोने का हार तीन नग, सोने की चूड़ियां दो नग, सोने की चेन दो नग, सोने की अंगूठियां सात नग, लाकेट एक नग, सोने का कान के झुमके चार जोड़ी, एवं सोने के कुछ छोटे लाकेट नगदी रकम 30 हजार रूपए चोरी हो गए थे। इसी तरह 13 फरवरी को सनसिटी हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर निवासी नितिन खत्री के घर से नगद 25 हजार रुपए, 9 एवं 10 मार्च की मध्य रात्रि भैरम देव वार्ड निवासी मनोज पाणिग्रही के घर से दो नग सोने की कंगन, चार नग कान की बाली एवं टाॅप्स, दो नग लटकन, दो नग कनौत, एक सोने का चंद्रमा लाॅकेट,एवं नगदी 12 हजार रूपए, नीरा सिदार के घर से नगदी रकम 7 हजार रूपए 5 फरवरी कोbतेतरखुटी के एक घर से एक सोने की बाली, एक सोने का लाॅकेट एवं 7 हजार नगदी रकम एवं गुल्लक में रखे सिक्के, तितिरगावं ब्राम्हण पारा से के एक घर की आलमारी लाॅकर तोडकर एक नग सोने का हार, एक नग सोने की चेन, एक नग सोने की अंगुठी एक वीवो कंपनी का मोबाईल फोन एवं 5 हजार रुपए कैश, सिंधी कालोनी जगदलपुर के सूने मकान से काशलू 4 नग एवं नगदी रकम 500 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये थे। इन सभी मामलों में पीड़ितों ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इन प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल के पर्यवेक्षण में सायबर सेल जगदलपुर निरीक्षक सुरेश जांगडे, सीसीटीव्ही टीम एवं थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी व गवाहो से पूछताछ उपरांत तकनीकी साक्ष्य एवं वारदात के तरीके आधार पर संदेही केशव कवि एवं कौशल जोशी निवासी मालगांव ब्राम्हणपारा को पकड़ा गया।इन दोनों ने मिलकर शहर के सूने मकानों में घुसकर लोहे के औजार से दरवाजा कुंदा का ताला तोड़ने और सोने चांदी के जेवरातो एवं नगदी रकम को चोरी करना कबूल किया और चोरी के सोने के जेवरात को शहर में अलग अलग जगहो में बिक्री करना बताया। कुछ सोने के जेवरातों को तरूण कुमार कवि, रविन्द्र पाढ़ी के नाम से बैक में जमा कर गोल्ड लोन लेने तथा विक्रम ठाकुर, महेश बघेल, पारसदेवी जैन के पास चोरी के जेवरात को गिरवी रखने की जानकारी दी। चोरी के जेवरातों को बैक एवं ज्वेलर्स दुकानो से बरामद किया गया। दो चोरों के साथ ही उनसे चोरी के जेवर खरीदने वाले पांच लोगों को भी पकड़ा गया है। सभी आरोपियों न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया। आरोपियों को पकड़ने और मामलों का पर्दाफाशकरने में निरीक्षक शिवानंद सिंह, सुरेश जांगडे, उप निरीक्षक प्रमोद सिंह ठाकुर, लोकेश्वर नाग, सहायक उप निरीक्षक परिमल दास, प्रधान आरक्षक अनंत बघेल, उमेश चंदेल, खेदूराम ठाकुर, लवण पाणिग्रही, लक्ष्मीनाथ बघेल, क्षमा साहू, उमा भगत आरक्षक युवराज सिह ठाकुर, भूपेंद्र नेताम, सोनू गौतम, महेंद्र पटेल, गौतम सिन्हा, रीना अनंत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *