प्राथमिक व माध्यमिक शाला उसरी में विद्यार्थियों को दी गई भावभीनी विदाई

0 बच्चों ने बांधा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शानदार समां

जगदलपुर। ग्राम पंचायत उसरी की शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा 5वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित विदाई समारोह हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नव निर्वाचित सरपंच मंदेश मौर्य एवं युवा प्रकोष्ठ के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भूपेंद्र झाड़ी ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य, गायन, कविता पाठ एवं नाट्य प्रस्तुति में बच्चों ने शानदार प्रतिभा दिखाई। विद्यार्थियों ने स्कूल के अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और विद्यालय में बिताए गए सुनहरे पलों को याद किया।सरपंच मंदेश मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा व्यक्ति के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है। विद्यार्थियों को मेहनत, ईमानदारी और अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए यह संकल्प दिलाया कि वे अपने जीवन में उच्च आदर्शों का पालन करेंगे। सरपंच ने विद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। युवा प्रकोष्ठ के सदस्य थबीर कश्यप ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर प्रयासरत रहने और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी।

सम्मान एवं पुरस्कार वितरण

समारोह के अंत में कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन की ओर से बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। प्रधान अध्यापक भूपेंद्र झाड़ी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अतिथियों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया। इसके साथ ही विद्यार्थियों के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर अभिभावक, ग्रामवासी एवं विद्यालय परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह विदाई समारोह न केवल छात्रों के लिए यादगार बना बल्कि समाज और शिक्षा के प्रति नव निर्वाचित सरपंच एवं युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों की प्रतिबद्धता को भी दर्शा गया। इस दौरान सरपंच मंदेश मौर्य, पूर्व जनपद सदस्य लखेश्वर कश्यप, पूर्व सरपंच झुलकू राम मंडावी, रतिराम कश्यप, सुखराम कश्यप, रतिराम कश्यप, मनीराम, सोमारु, थबीर कश्यप, चैतूराम, दया कश्यप, मंगतू, रतू,मोहन, पंडरू, लछीन,भारत, मंचित, ईश्वर, लक्ष्मण, राजू, सुकरू, संजू, कमलोचन, भारत, समस्त ग्रामवासी एवं छात्र- छात्राएं व समस्त गुरुजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *