बस्तर ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों का खेल अकादमियों में चयन

Bastar Olympic 1st academy admission

0  बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कांकेर जिलों के खिलाड़ी शामिल

जगदलपुर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा यहां दिसंबर माह में आयोजित संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के हॉकी बालक-बालिका वर्ग, तीरंदाजी बालक बालिका वर्ग,एवं कबड्डी बालिका वर्ग के प्रथम स्थान प्राप्त 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विभाग द्वारा संचालित आवासीय खेल अकादमियों में सीधे प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है।
रायपुर स्थित आवासीय खेल अकादमी में तीरंदाजी एवं हॉकी तथा बहतराई, बिलासपुर के आवासीय खेल अकादमी में हॉकी, तीरंदाजी एवं कबड्डी बालिका के खिलाड़ियों को प्रवेश देने की अनुमति प्रदान दी जाएगी। उक्त अकादमियों में खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शिक्षण (विद्यालय, प्रवेश एवं शिक्षण व्यय), खेल परिधान, आधुनिक खेल प्रशिक्षण, शिष्यवृत्ति इत्यादि सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इस में संबंधित जिलों के सहायक संचालक, खेल अधिकारी, खिलाड़ियों से संपर्क कर सहमति एवं खिलाड़ियों से दस्तावेज प्राप्त कर खेल अकादमी में प्रवेश संबंधी जानकारी 31 मार्च तक संचालनालय को उपलब्ध कराएंगे। खिलाड़ियों को 2025-26 में 1 अप्रैल से प्रवेश दिया जाना प्रारंभ किया जाएगा। बस्तर जिले के 36 बालक बालिका हॉकी खिलाड़ियों, कांकेर जिले की 10 बालिका कबड्डी खिलाड़ियों और तीरंदाजी से दंतेवाड़ा जिले के आठ एवं बीजापुर जिले के 4 बालक बालिका खिलाड़ियों का चयन खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *