रायपुर। भाजपा की केंद्र सरकार के इशारे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी द्वारा की गई छापेमारी के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेशभर में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्र सरकार और ईडी का पुतला दहन किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ईडी भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रही है और भाजपा राज्य में विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए इस जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के माध्यम से चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अदालत द्वारा सात साल पुराने झूठे केस को खारिज किए जाने के बाद, भाजपा ने राजनीतिक प्रतिशोध के रूप में ईडी को आगे बढ़ाया है। बैज ने आरोप लगाया कि ईडी की टीम का भूपेश बघेल के निवास पर पहुंचना जांच नहीं, बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को डराने या रोकने की भाजपा की कोशिशें पूरी तरह असफल होंगी और अब हर षड्यंत्र का जवाब और भी ताकत से दिया जाएगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में ईडी का पुतला दहन किया, जिनमें रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा, राजनांदगांव, कवर्धा, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डगांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़ सहित अन्य जिले शामिल थे।