फरसागुड़ा। पूर्व सांसद बलीराम कश्यप की पुण्यतिथि पर फरसागुड़ा में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महापौर संजय पांडे शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कश्यप के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को स्मरण किया।
कार्यक्रम में नगर निगम के सभापति खेमसिंह देवांगन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में निर्मल पाणिग्रही, पंकज आचार्य, शशि नाथ पाठक, लक्ष्मण झा, रितेश सिन्हा, सूरज श्रीवास्तव, विवेक जैन, अनिल पटेल, राहुल सोनी, हरीश पारेख और मनोज ठाकुर शामिल थे।
इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने बलीराम कश्यप के समाजसेवी कार्यों और उनकी राजनीतिक विरासत को याद किया। सभी ने उनके आदर्शों को अपनाने और समाज के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया।