विशेष बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

जगदलपुर। बस्तर दिव्यंग सेवा समिति मनोविकास विशेष विद्यालय एवं छात्रावास अघनपुर जगदलपुर में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन जगदलपुर की टीम द्वारा 40 बच्चों की ऊंचाई, वजन लेकर समान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बच्चों समान्य मौसमी बीमारियों के साथ-साथ त्वचा रोग व नेत्ररोग की जांच कर 9 से 15 मार्च तक चलने वाले विश्व ग्लूकोमा सप्ताह की जानकारी दी गई। बच्चों को फिजियोथैरेपी संबंधी व्यायाम सिखाए गए। सभी को लक्षणों के आधार पर उपचार दिया गया। इस शिविर मे संस्था प्रबंधक सिस्टर एनसी मारिया, संस्था के प्राचार्य जुली टोप्पो, स्वस्थ्य विभाग से डॉ. अंकिता पांडे एमओ डॉ. रेखा चौहान फिजियोथैरेपिस्ट जयंत देशमुख नेत्र चिकित्सा अधिकारी, आसमा बनो, सुमन मौर्या स्टाफ नर्स, नरेश मरकाम, प्रशांत श्रीवास्तव, स्वास्थ्य सुपरवाइजर, पीलाराम एमपीडब्ल्यू के अलावा संस्था के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *