रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। इस कार्रवाई के तुरंत बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे “राजनीतिक षड्यंत्र” करार दिया।
भूपेश बघेल का आरोप – “अदालत से राहत मिलते ही ईडी सक्रिय”
भूपेश बघेल ने अपने पोस्ट में कहा कि सात साल से चल रहे “सेक्स सीडी कांड” में अदालत से राहत मिलने के तुरंत बाद ईडी की यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने इसे केंद्र सरकार की “विपक्ष को दबाने की रणनीति” करार देते हुए कहा कि यह छापेमारी पंजाब की राजनीति से भी जुड़ी हुई है।
पंजाब की राजनीति से जोड़ते हुए भाजपा पर साधा निशाना
गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस नेतृत्व ने भूपेश बघेल को पार्टी महासचिव और पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा, “अगर कोई कांग्रेस को रोकने की कोशिश कर रहा है, तो यह उनकी गलतफहमी है।” पंजाब में उनकी सक्रिय भूमिका को लेकर पहले ही चर्चा थी, और अब इस छापेमारी ने सियासी हलचल और बढ़ा दी है।
इस बीच, छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी इस कार्रवाई को “भाजपा प्रायोजित” बताते हुए तीखा हमला बोला है। वहीं, भाजपा नेताओं का कहना है कि ईडी की कार्रवाई कानून के तहत हो रही है और भ्रष्टाचार के खिलाफ है। फिलहाल, प्रदेश की राजनीति में इस छापेमारी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।