रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास समेत प्रदेशभर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज तड़के 14 स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई है।
शराब, कोयला घोटाले और महादेव ऐप मामले में दस्तावेज खंगाले गए
सूत्रों के अनुसार, ईडी की यह रेड शराब घोटाला, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामलों की जांच के संदर्भ में हो रही है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह कार्रवाई किस विशेष मामले पर केंद्रित है।
कांग्रेस का तीखा हमला, भाजपा पर लगाया राजनीतिक दबाव बनाने का आरोप
ईडी की इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी नेताओं ने इसे “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” करार देते हुए भाजपा पर निशाना साधा। कांग्रेस का आरोप है कि “यह पूरी छापेमारी भाजपा के इशारे पर हो रही है, जिसका मकसद विपक्ष को कमजोर करना और भूपेश बघेल को राजनीतिक रूप से निशाना बनाना है।”
राज्यभर में कई स्थानों पर ईडी की जांच जारी
रायपुर, भिलाई समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ईडी की टीमें अलग-अलग स्थानों पर दस्तावेजों की पड़ताल कर रही हैं। छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
इस बीच, छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस कार्रवाई ने हलचल मचा दी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है, जबकि भाजपा इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवश्यक कदम बता रही है।