जगदलपुर। वीर सावरकर भवन में निशा स्वर वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा महिला दिवस पर आयोजित “पैसों की पाठशाला” और “सुपर वुमन सुपर पावर” में महापौर संजय पांडे शामिल हुए। इस कार्यक्रम में प्रेरणादायक सत्र के माध्यम से महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। आयोजनकर्ता निशा नागवंशी और झरना मोहंती ने इस अवसर पर कहा कि आज महिलाएं पुरूषों से कंधा से कंधा मिलाकर चल रही हैं। सभी क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। आज की नारी अबला नहीं सबला है।