बलोदाबाजार। जिले के पलारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोदवा में 7 मार्च को ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों का शपथ समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच व सभी पंचों को ग्राम सचिव चिंतामणि के द्वारा विधिवत शपथ ग्रहण कराया गया। नवनिर्वाचित सरपंच व पंचो के शपथ ग्रहण समारोह में गांव के सभी गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। ग्राम पंचायत कोदवा के नवनिर्वाचित सरपंच मुरलीधर टंडन ने सभी अतिथियों व ग्रामीणों से कहा की ग्राम पंचायत कोदवा के सभी विकास कार्यों के लिए हम और हमारे नवनिर्वाचित पंचगण संकल्पित है। गांव के सभी बुद्धजीवी और प्रतिष्ठित लोगों की आशीर्वाद से गांव के सभी विकास कार्यों के लिए हर संभव प्रयास करेंगे साथ ही जितने भी मूलभूत सुविधाएं है, ग्राम के हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने का भी प्रयास करेंगे। श्री टंडन ने सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की वे गांव के समस्त विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे।
चंद्राकर/8 मार्च 2025