0 नवदंपत्तियों ने सराहा सरकार की योजना को
बकावंड। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बकावंड में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 60 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
इस शुभ अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप, जिला पंचायत सदस्यद्वय सरिता सरिता पाणिग्रही व बनवासी मौर्य, ग्राम बकावंड संरपच डमरू मौर्य, राजनगर संरपच धनमती भारती की उपस्थिति में 60 बेटियों का सामूहिक विवाह छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत धार्मिक रीति रिवाजों के साथ विधि विधान से संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह में शामिल हुए नवदंपत्तियों ने कहा कि इस योजना ने उन्हें कर्ज के बोझ से बचाया और हंसी-खुशी वैवाहिक जीवन की शुरुआत का अवसर दिया है। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम ने दहेजमुक्त समाज और सादगीपूर्ण विवाह का संदेश दिया। गरीब परिवारों के लिए यह योजना उमीद की किरण बनकर उभरी है, जो सामाजिक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।