महासंमुद। जिले में घूम-घूम कर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के दो मुख्य लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो वाहन चालकों की आंखों में मिर्ची झोंककर गाड़ी लूटने का काम करते थे। इन लुटेरों के कब्जे से 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं।
पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह ने जिले में 1 ट्रक और 3 बाइक की लूट को अंजाम दिया था। लगातार वाहन चालकों से लूट की शिकायत मिलने के बाद तुमगांव थाना पुलिस और सायबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन लुटेरों को गिरफ्तार किया। हालांकि, इस मामले में एक महिला समेत 2 अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।