जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के छातासराई गांव में एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है, जहां अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने अपने ही भाई की 3 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी मासूम भतीजी का सिर धड़ से अलग कर उसे बली के रूप में चढ़ा दिया और शव को चूल्हे में डाल दिया।
घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जब पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी रामप्रसाद नाग (35 वर्ष) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसके भाई के साथ विवाद भी चल रहा था। पीड़ित परिवार और गांव के लोगों का कहना है कि आरोपी ने अंधविश्वास के चलते यह घृणित कदम उठाया। बताया जा रहा है कि आरोपी के संपर्क में कोई ऐसा व्यक्ति था, जो जादू-टोना करता था और उसे नरबलि की शंका में उकसाया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश और भय का माहौल पैदा कर दिया है।