जगदलपुर। बस्तर जिले के तोकापाल में हुए जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने पर रुक्मणि कर्मा और कमल कर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। तोकापाल के घटनाक्रम को लेकर जगदलपुर के राजीव भवनमें बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला की अध्यक्षता व शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य, तोकापाल जनपद चुनाव प्रभारी अतिरिक्त शुक्ला की उपस्थिति में तोकापाल जनपद के कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों, तोकापाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहदेव नाग व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध कार्य करने पर व लिखित शिकायत पश्चात तोकापाल जनपद के कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों, तोकापाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सहदेव नाग की सहमति से बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला द्वारा रूक्मणी कर्मा और कमल कर्मा को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का फैसला लिया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण महामंत्री सुभाष गुलाटी, गणेश कावड़े ग्रामीण कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।