जगदलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बस्तर विभाग द्वारा बस्तर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को शहरी सुविधाओं और शिक्षा के अवसरों से परिचित कराने के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण छात्र अध्ययन अनुभव यात्रा का आयोजन किया गया।
अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं बस्तर विभाग संयोजक शैलेष ध्रुव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रांत संगठन मंत्री महेश साकेत के मार्गदर्शन में दो दिवसीय छात्र अध्ययन अनुभव यात्रा बस्तर से निकली गई। इस यात्रा में दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर के 121 विद्यालयीन छात्रों ने हिस्सा लिया। ग्रामीण क्षेत्र को विद्यार्थियों को शहरी शैक्षणिक संस्थाओं और शहरी जीवन से परिचित कराने का एक प्रयास था। इस छात्र अध्ययन अनुभव यात्रा में विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित साइंस सेंटर में घुमाया गया। दुर्ग जिले में स्थित आईआईटी भिलाई के परिसर का भ्रमण, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के परिसरका भ्रमण, एम्स रायपुर, एनआईटी रायपुर, विधानसभा भवन आदि शैक्षणिक संस्थाओं के परिसरों का भ्रमण कराकर उनके प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी गई। विधानसभा भवन के भ्रमण के दौरान छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम से विद्यार्थियों की मुलाकात कराई गई। इसके साथ मनोरंजन के लिए छात्रों को जंगल सफारी चिड़ियाघर एवं छत्तीसगढ़ मॉल में छावां फिल्म अंबुजा मॉल में दिखाया गया। इस दौरान प्रदेश सहमंत्री मनीषा राणा, प्रांत जनजाति कार्य सह प्रमुख विकास कोड़े, कमला मौर्य, गौरव भवानी, अश्विन पिल्ले, प्रथम फूटने, जितेश, रामजी, सुजल गुप्ता, अन्वित,