प्रवीण वर्मा ने लिया नगर निगम आयुक्त का चार्ज

जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर के नवपदस्थ प्रभारी आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने आज नगर निगम कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। श्री वर्मा बस्तर के अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं। यहां पदस्थ रहे निगम आयुक्त निर्भय कुमार साहू को शासन ने अभनपुर के मुआवजा घोटाले के मामले में निलंबित कर बस्तर संभाग आयुक्त कार्यालय में अटैच कर दिया है। आरोप है कि अभनपुर के एसडीएम और भू अर्जन अधिकारी रहते हुए निर्भय कुमार साहू ने मुआवजा वितरण के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया था। बहरहाल उनसे एक दर्जा ऊपर के अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा को नगर निगम आयुक्त बनाए जाने से नगर निगम के कामकाज में कसावट आने तथा महापौर संजय पांडे के साथ तालमेल बनाकर नगर के विकास को गति मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *