बालोद। पत्नी से नाराजगी दूर कर उसे घर वापस लाने पहुंचे महेंद्र कुमार देवांगन को जब पत्नी ने फिर से साथ आने से इनकार कर दिया, तो उसने गहरे दुख में उसी गांव में एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। युवक का शव मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी जेब से दो पेज का सुसाइड नोट बरामद किया।
महेंद्र ने दो साल पहले अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के छह महीने बाद ही पत्नी मायके चली गई और बार-बार बुलाने पर भी नहीं लौटी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।