रायपुर। जय व्यापार पैनल से जितेन्द्र दोशी , विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि कांकेर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के ऐतिहासिक विजय के पश्चात चेंबर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कल दिनांक 4 मार्च, दिन मंगलवार को नगर के होटल बाफना लॉन में छत्तीसगढ़ चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ,विशिष्ट अतिथियों में प्रमुख रूप से कांकेर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद भोजराज नाग, प्रदेश चेंबर के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कांकेर नगर पालिका के अध्यक्ष अरुण कौशिक,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष महेश जैन,भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राजा देवनानी, दैनिक भास्कर के कांकेर जिला के ब्यूरो चीफ राजेश शर्मा , प्रदेश चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष द्वय विक्रम सिंह ,राम मंधान एवं प्रदेश मंत्री शंकर बजाज, राजेंद्र खटवानी के आतिथ्य में भव्य एवं गरिमामय रूप में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कांकेर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुप शर्मा ने किया। जिसके बाद कांकेर चेंबर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष अनूप शर्मा – महामंत्री दिनेश रजक , उपाध्यक्षगणों में पर उख रूप से राकेश आहूजा, रवि लालवानी, उदय प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष सचिन गिडलानी, मंत्रीगणों में मनीष देवनानी, मो.शकील मेमन, सन्नी खटवानी को मुख्य अतिथि अमर पारवानी जी के द्वारा शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण के पूर्व जय व्यापार पैनल के अमर पारवानी एवं कांकेर जिला प्रभारी विक्रम सिंहदेव ने कांकेर के व्यापारियों से आगामी चेम्बर चुनाव हेतु रणनीति पर चर्चा करते हुए व्यापारियों से समर्थन मांगा। कांकेर के व्यापारियों ने जिसमें कांकेर इकाई अध्यक्ष दीपक शर्मा, दिलीप खटवानी, वली भाई, मुकेश खटवानी, राधाकृष्ण मोटवानी, महिपाल मेहरा, राकेश आहूजा, शरीफ भाई, अशोक राठी, राजकुमार फब्यानी, गफ्फार मेमन एवं राजू लझाणी जय व्यापार पैनल को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया ।
इस अवसर पर रायपुर टीम से अमर पारवानी, उत्तम गोलछा, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, राजेन्द्र खटवानी एवं शंकर बजाज आदि उपस्थित रहे।
जय व्यापार पैनल – व्यापारियों की आवाज, व्यापारियों का विश्वास !