डौंडी में जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर मचा कोहराम

0 ऐन वक्त पर चुनाव टालने से भड़के कांग्रेस नेता
0  भाजपा और अफसरों पर साजिश रचने का आरोप 
दल्ली राजहरा। बालोद जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा है कि डौंडी जनपद में आज होने वाले जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव में छत्तीसगढ़ शासन के नुमाइंदों एवं निर्वाचन अधिकारी द्वारा भाजपा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नहीं बन पाने के डर से डौंडी जनपद में चुनाव प्रक्रिया आरंभ होने के बीच में चुनाव को स्थगित करने का आदेश निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी कर दिया है। यह जनपद सदस्यों की एकता को देखते हुए शासन के डर की प्रतिक्रिया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने आगे कहा है कि डौंडी जनपद में चुनाव अधिकारी द्वारा शासन के नियमों का घोर उल्लंघन करते हुए छत्तीसगढ़ शासन की किसी मंत्री के आदेश पर चुनाव प्रक्रिया आरंभ होने के बाद बीच में रोक दिया गया एवं भाजपा के नेताओं द्वारा भी प्रशासन पर लगातार दबाव बनाया गया कि चुनाव को स्थगित किया जाए। क्योंकि कांग्रेस आज के चुनाव में स्पष्ट बहुमत के साथ दिख रही थी। जनपद सदस्यों में में नौ सदस्य कांग्रेस के साथ खड़े रहे। जिससे परिणाम स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा था। हार के डर से भाजपा नेताओं द्वारा निर्वाचन अधिकारी पर दबाव बनाकर शासन का दुरुपयोग करते हुए आज के इस चुनाव को प्रक्रिया आरंभ होने के बीच में स्थगित कराया गया, जो की पूर्णतः असंवैधानिक है। जनपद सदस्यों के अधिकारों का हनन है ,लोकतंत्र की सरेआम हत्या की गई है आज डौंडी जनपद में निर्वाचन अधिकारी द्वारा। लोकतंत्र की सरेआम हुई हत्या का विरोध दर्ज कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक डौंडी लोहारा एवं छत्तीसगढ़ शासन की पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने अपने साथियों सहित डौंडी जनपद के मुख्य द्वार पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस जनों के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन करने के बावजूद अधिकारी टस से मस नहीं हुए और अंततः सभागार में बैठे कांग्रेस के सभी 9 जनपद सदस्यों ने जिला पुलिस अधीक्षक को अपनी सुरक्षा की मांग का आवेदन पत्र देते हुए अपने आप को सकुशल बाहर निकालने का निवेदन किया। इसके पश्चात विधायक श्रीमती भेड़िया ने अपने सभी साथियों को सुरक्षित स्थान पर रवाना किया। विधायक अनिला भेंडिया ने भी अपना विरोध दर्ज करते हुए बताया कि आज डौंडी जनपद में लोकतंत्र की हत्या की गई, बहुमत को हराने के लिए साजिश रची गई। संविधान का गला घोंटा गया। कांग्रेस के बहुमत को देखते हुए आज के चुनाव को स्थगित करने का कुचक्र रचा गया यह भाजपा के लोकतंत्र विरोधी चेहरे को बेनक़ाब करता है। कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों ने डौंडी जनपद के भीतर जनपद सभागार में अपना विरोध दर्ज कराया। वहीं जनपद के गेट के बाहर कांग्रेसियों ने जोरदार नारीबाजी करते हुए लगातार करीब 7 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।विरोध प्रदर्शन करने वालों में विधानसभा डौंडी लोहारा की विधायक अनिला भेड़िया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कृष्णा दुबे, दुलीचंद गोयल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, महामंत्री रतिराम कोसमा, पीयूष सोनी, काशीराम निषाद, जिला सचिव रवि जायसवाल, जतिन भेड़िया, के. ईश्वर राव, संजय चंद्राकर, प्रमोद दुबे, संतोष पांडे, मुरलीधर भूआर्य, ब्लॉक अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, प्रकाश आर्य, रवि देशमुख, कैलाश राजपूत, कोमलेंद्र चंद्राकर, अतीक कुरैशी, चतुर तारम, सुखदेव पिस्दा, दुलार मंडावी, यशवंत बोरकर, रामसाय रावटे, भुवनेश्वर कोसमा, गन्नू मांडवी, कोमल पटेल, पंचराम कोसमा, हेमवती कुलदीप, बसंती दुग्गा, रविता मरकाम, पंकज हिरको, महेश सेवता, देव कोर्राम, कचरू निषाद, घनश्याम कोरेटी, नोहर धनेलिया, जगदीश यादव, शोएब राजा, शुभम गावडे, कैलाश राज, उत्तम, शंकर पिपरे, भोजराज साहू, सुनील राठौर, बलिराम धनकर, पलटन भूआर्य, भरत देवांगन के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता एवं महिलाएं कांग्रेस समर्थक जनपद सदस्यों के पक्ष में चिलचिलाती धूप में लगातार खड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *