सांसद संतोष पांडे और महापौर संजय पांडे का मिलन दे गया बड़ा संदेश

0  जगदलपुर आए नांदगांव के सांसद मिले मेयर से 

जगदलपुर। राजनांदगांव के सांसद संतोष पाण्डे मंगलवार को जगदलपुर आए। यहां उन्होंने महापौर संजय पांडे के निज निवास पहुंचकर संजय पांडे को बधाई दी। इस अवसर पर पंकज आचार्य, शशिनाथ पाठक, सूरज श्रीवास्तव, योगेश मिश्रा, देवेश चांडक सहित संजय पांडे की धर्मपत्नी रेखा और सुपुत्री सुवर्णिका तथा परिवारजन मौजूद रहे।
महापौर संजय पांडे और सांसद संतोष पांडे की राजनीति करने की शैली कमोबेश एक सरीखी है। सांसद संतोष पांडे जहां सनातनी परंपरा को आगे रख कर राजनीति करते हैं और कहते हैं धर्म प्रथम है। वहीं महापौर संजय पांडे भी घोर सनातनी और धर्म प्रेमी, माने जाते हैं। माता पिता के चित्रों की आराधना, मां दंतेश्वरी का दर्शन पूजन उनकी दिनचर्या के अभिन्न हिस्से हैं। ये दोनों नेता सिर्फ धर्म तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि कर्म सिद्धांत के प्रबल पोषक भी हैं। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के चारों जिलों राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़ और मोहला, मानपुर, चौकी में अपने पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में सांसद संतोष पांडे ने विकास की जो गाथा लिखी है, वह एक नजीर बन गई है। अपनी धार्मिकता और कर्मशीलता के चलते सांसद संतोष पांडे जन जन के प्रिय नेता बन गए हैं। यही वजह है कि इस बार हुए लोकसभा चुनाव में संतोष पांडे ने कांग्रेस के बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। पिछले साल विधानसभा चुनाव में संतोष पांडे बस्तर प्रभारी थे। उनकी सहजता, सरलता और मृदुभाषिता के बस्तर के भाजपाई भी कायल हैं। जगदलपुर के महापौर संजय पांडे की भी तासीर बिल्कुल सांसद संतोष पांडे जैसी ही है। हो भी क्यों न, राशि दोनों की एक ही जो है। संजय पांडे भी जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, भक्ति भाव से ओतप्रोत हैं। जिनमें भक्ति भावना रहती है, उनमें सरलता, सहजता और सेवा की भावना खुद बखुद आ जाती है। संजय पांडे ने सांसद संतोष पांडे से काफी कुछ अच्छाईयां ग्रहण की हैं।आज इन दोनों नेताओं का मिलन बड़ा ही सुखद अनुभूति देने वाला रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *