रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन प्रश्नकाल के दौरान बालोद जिले में केज कल्चर अनुदान राशि में अनियमितता का मुद्दा गरमाया। कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने यह मामला उठाते हुए अनुदान की पात्रता शर्तों और भौतिक सत्यापन को लेकर सवाल खड़े किए।
अधिकारी की पत्नी को 19 लाख की अनुदान राशि
कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने सदन में आरोप लगाया कि बालोद जिले में एक अधिकारी की पत्नी के नाम पर 19 लाख रुपये की अनुदान राशि जारी की गई, जो स्पष्ट रूप से अनियमितता को दर्शाता है। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या बिना भौतिक सत्यापन के किसी को अनुदान जारी करने का कोई मामला सामने आया है?
सरकार ने दी सफाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अनुपस्थिति में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा कि अब तक इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि, संगीता सिन्हा ने इस मामले में गहन जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी ने अपनी पत्नी के नाम पर केज कल्चर की अनुदान राशि निकाली है, जो भ्रष्टाचार का साफ संकेत है। इस मुद्दे को लेकर सदन में तीखी बहस हुई और विधायक सिन्हा ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।