रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सर्पदंश से होने वाली मौतों पर मुआवजा घोटाले का मामला जोरशोर से उठा। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा करोड़ों रुपये के घोटाले को अंजाम दिया गया है, और इसकी जांच केवल कलेक्टर स्तर पर नहीं बल्कि सचिव स्तर पर उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि सर्पदंश से हुई मौतों के मुआवजे में हुई अनियमितताओं की सच्चाई उजागर की जाए।
सरकार ने दिए जांच के आदेश
विधानसभा में चर्चा के दौरान राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की घोषणा की। मंत्री ने बताया कि जशपुर जिले में सर्पदंश से 96 और बिलासपुर जिले में 431 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरकार की सख्ती से बढ़ी उम्मीदें
मंत्री वर्मा की घोषणा के बाद इस घोटाले को लेकर सरकार की कार्रवाई की उम्मीदें बढ़ गई हैं। अब देखना होगा कि जांच कब तक पूरी होती है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।