रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के आगामी चुनाव को लेकर एकता पैनल पर आरोप लगाया गया है कि वह चुनाव प्रक्रिया को जानबूझकर टालने की कोशिश कर रहे हैं। जय व्यापार पैनल के जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव और परमानन्द जैन ने प्रेस कांफ्रेंस में एकता पैनल के दोहरे मापदंडों पर सवाल उठाए।
उन्होंने बताया कि एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने पहले रजिस्ट्रार के समक्ष संविधान संशोधन को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसे रजिस्ट्रार ने विधिवत सुनवाई के बाद खारिज कर दिया था। इसके बाद चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली के समक्ष श्री सुंदरानी ने चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का लिखित में आश्वासन दिया था कि वे इस विवाद को लेकर कानूनी प्रक्रिया में नहीं जाएंगे।
लेकिन इसके विपरीत, चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद श्रीचंद सुंदरानी ने सचिव वाणिज्य एवं उद्योग छत्तीसगढ़ शासन के समक्ष चुनाव पर स्टे लगाने की याचिका दायर कर दी है। इसके अलावा, वह प्रत्याशियों की घोषणा के लिए बैठकें भी बुला रहे हैं, जो उनके द्वारा पहले दिए गए आश्वासन के विपरीत है।
जय व्यापार पैनल ने इस पूरे घटनाक्रम को एकतरफा और चुनाव में देरी कराने की कोशिश करार दिया। पैनल ने स्पष्ट रूप से कहा कि छत्तीसगढ़ चेम्बर के चुनाव संविधान के अनुरूप और लोकतांत्रिक तरीके से ही संपन्न होने चाहिए।
जय व्यापार पैनल ने इसे व्यापारियों की आवाज और उनके विश्वास के रूप में प्रस्तुत किया, और चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी को नकारते हुए चुनाव के तुरंत संचालन की मांग की।