आयुष्मान योजना का लाभ जन जन को दिलाने बस्तर कलेक्टर हरिस एस अलर्ट मोड पर

0  आयुष्मान कार्ड के लिए लगाया जाएगा मेगा कैंप 

0 मैदानी अमले से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने निर्देश 
0 17 से 20 मार्च तक होगा मेगा कैंप का आयोजन 
0 धान उठाव में दूर के केंद्रों को महत्व देने पर जोर 
जगदलपुर। बस्तर कलेक्टर हरिस एस केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ जन जन को दिलाने बेहद संजीदा नजर आ रहे हैं। धान के उठाव को लेकर भी वे गंभीर हैं। कलेक्टर हरिस एस ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मेगा कैंप का आयोजन 17 से 20 मार्च को करने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मेगा कैंप का आयोजन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में किया जाएगा। इसके लिए ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिसमें ग्राम स्तर के मैदानी अमलों, मितानिन, एएनएम का उपयोग कर सभी पात्र हितग्राहियों को कैंप तक लाएं, साथ ही शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डों में समाजसेवी संस्थाओं, रेडक्रॉस, एनसीसी के जवानों का सहयोग लिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि कैंप में पहले से बने कार्ड का भी अपडेट करें, मृत व्यक्तियों की लिस्टिंग करें जिससे राशन कार्ड से मृत व्यक्ति का नाम हटाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कलेक्टर मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ले रहे थे। बैठक में कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना की पोर्टल एंट्री स्टेटस पर चर्चा की। विभागीय योजना के पात्र हितग्राहियों का पोर्टल में अद्यतन करवाएं। विभाग द्वारा योजनाओं के संबंध में एक्सल शीट में ब्लॉक वार अपडेट जानकारी की समीक्षा की। नियद नेल्लानार योजना के तहत 38 चिन्हांकित योजनाओं के क्रियान्वयन और पात्र हितग्राहियों को लाभ देने पर चर्चा की। समय सीमा की बैठक में जनदर्शन, जन शिकायत के प्रकरणों पर चर्चा कर विभागों के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की भौतिक प्रगति की समीक्षा कर कहा कि लिंटल एवं स्लैब लेवल वाले निर्माणाधीन भवनों को इस माह के अंत तक पूर्ण करवाएं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस की प्रगति, पर्यटन स्थलों से भी कचरा कलेक्शन और साप्ताहिक बाजारों से कचरा कलेक्शन पर चर्चा किए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इंटरप्राइज फाइनेंस प्रोग्रेस रिपोर्ट पर ऋण सुविधा देने हेतु बैंकों के साथ हुई बैठक की समीक्षा की।

पंचायतों पर गिरेगी गाज
कलेक्टर ने मनरेगा के तहत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने राशि मिलने के बाद काम नहीं करवाने वाली पंचायतों के खिलाफ आरआरसी के प्रकरण दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।मनरेगा के तहत पीडीएस दुकान निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति की समीक्षा की। एनएमडीसी के सीएसआर मद से स्वीकृत कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र, पूर्णता प्रमाण पत्र, मूल्यांकन कर निर्माण कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए साथ ही अप्रारंभ कार्यों की राशि को भी वापस करवाने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने खाद्यान्न भंडारण की स्थिति, भंडारण हेतु राशि जमा करने, धान उठाव की स्थिति, धान उठाव हेतु परिवहन की व्यवस्था पर चर्चा करते कहा कि प्रतिदिन दो हजार क्विंटल उठाव का लक्ष्य रखकर उठाव करवाएं साथ ही दूरस्थ खरीदी केंद्रों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

किसान सम्मान निधि पंजीयन
कृषि विभाग के अधिकारी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पंजीयन को गति देने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य सम्बद्ध विभागों के किसान क्रेडिट कार्य की प्रगति और बैंकों से प्रकरण पर चर्चा किए। स्कूल शिक्षा से जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों को अपलोड की स्थिति और राजस्व कार्यालयों द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा किए। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के लक्ष्य के आधार पर सभी कार्यवाही इस माह के अंत तक पूर्ण करवाएं। इसके अलावा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत किए कार्यों की प्रगति और कार्य की गुणवत्ता का मूल्यांकन की भी जानकारी देने कहा गया।

नक्सल पीड़ितों की सुध
इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग, नक्सल पीड़ित और आत्म समर्पित को योजनाओं से लाभान्वित करने की प्रगति, जल जीवन मिशन, कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण की स्थिति, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत प्रशिक्षण, स्वामित्व योजना अंतर्गत भौतिक सत्यापन की स्थिति, अनुकम्पा नियुक्ति की समीक्षा की। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के समय सीमा के प्रकरणों पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सेवानिवृत होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पीपीओ के साथ- साथ जीपीएफ प्राधिकार पत्र भी वितरण का लक्ष्य रखा गया उसके आधार पर सभी डीडीओ कार्यवाही करें। बैठक में बस्तर पण्डुम के आयोजन के संबंध में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, वन मंडल अधिकारी उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, प्रवीण वर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *