हम अपने भगवान बाबा घासीदास का अपमान नहीं सह सकते – गुरु खुशंवंत

रायपुर।  भूपेश बघेल के बयान की निंदा करते हुए ,सतनामी समाज के गुरु एवं भाजपा विधायक गुरु खुशवंत सिंह ने कहा है कि गुरु घासीदास हमारे भगवान हैं हमारे जीवन का आधार है हमारे दिन की शुरुआत उनकी जय करके ही होती है दिन खत्म भी उनकी जय से होता है हम उन्हीं के बताए रास्ते पर चलते हैं उनकी महानता के वर्णन का उपहास उड़ाया जाना बर्दाश्त किए जाने लायक नहीं है।

गुरु खुशवंत ने कहा की भूपेश बघेल किस अहंकार में चूर हैं? वह बार-बार सतनामी समाज की भावनाओं को आहत क्यों करते हैं? इससे पहले भी उन्होंने सतनामी समाज के युवाओं को भौंकने वाला कहा था और अब जब छत्तीसगढ़ की विधानसभा में भगवान बाबा गुरु घासीदास जी की महानता का जिक्र हो रहा है तो भूपेश बघेल जी उसका उपहास उड़ा रहे हैं यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति नहीं है। बाबा गुरु घासीदास जी का संदेश है मनखे मनखे एक समान । यह संदेश ,हर मनुष्य को दूसरे मनुष्य के प्रति समानता का भाव रखने की प्रेरणा देता है और ऐसे महान संदेशों का जिक्र अगर विधानसभा में हो रहा है तो इसकी प्रशंसा होनी चाहिए। भूपेश बघेल ने इसे कवि सम्मेलन कहकर सतनामी समाज के लोगों की भावना को आहत कर दिया है समाज में इससे आक्रोश की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *