आस्था निकुंज और शिवानंद आश्रम मे मनाया गया मंत्री रामविचार नेताम का जन्मदिन

0 बच्चों और बुजुर्गों के बीच मनाया गया मंत्री का बर्थडे 

जगदलपुर। आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम के जन्मदिन को जगदलपुर स्थित आस्था निकुंज एवं शिवानंद आश्रम मे समर्थकों द्वारा विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। जन्मदिन को शिवानंद आश्रम के बच्चों ने अविस्मरणीय बना दिया। बच्चों द्वारा भजन कीर्तन गाकर एवं केक व मिठाई बांटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
धरमपुरा स्थित आस्था निकुंज मे बुजुर्ग माताओं के साथ मंत्री का जन्मदिन मनाया गया। जहां बुजुर्ग माताओ को साड़ी भेंटकर एवं मिठाई खिलाकर, केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। शिवानंद आश्रम के बच्चों ने कहा आश्रम छात्रावासों पर मंत्री का विशेष ध्यान रहता है। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, शिक्षा की गुणवत्ता, खेल व संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया है। कमजोर वर्ग के जरूरतमंद बच्चों के लिए मंत्री ने सराहनीय कदम उठाया है। मंत्री रामविचार नेताम के जन्मदिन के साथ-साथ शिवानंद आश्रम के स्वामी जी का जन्मदिन भी कार्यकर्ताओं ने मनाया।इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेंद्र वाजपेयी, दिगंबर राव, संग्राम सिंह राणा, बबलू दुबे, सुरेश कश्यप, राकेश झा, दीपक ठाकुर, दर्शन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *