जीरो टॉलरेंस के तहत करें काम : एसपी शलभ सिन्हा

0 पुलिस अधीक्षक शलभ सिंह ने ली क्राइम मीटिंग 
0  होली को लेकर सभी थानों को किया गया अलर्ट 
0 पहली बार शासकीय अधिवक्ता भी हुए शामिल 

जगदलपुर। अपराधों अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गमार्गदर्शन में आज 1 मार्च को बस्तर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली गई। बैठक में शासकीय अधिवक्ता भी मौजूद थे।
इस मीटिंग में लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग, गुम इंसान, सीसीटीएनएस की जानकारी, किराएदारों की सूची, थाने में दर्ज मुसाफिर सूची तथा पूर्व में ली गई क्राइम मीटिंग से आज दिनांक तक अपराध, मर्ग, शिकायत, गुम इंसान, हल किए गए मामलो की तुलनात्मक जानकारी इत्यादि की समीक्षा की गई। इसी के साथ साथ अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पत्र न्यायालय में दाखिल करने के दौरान विवेचना में की गई त्रुटियाॅ जिससे अभियुक्त कोर्ट से रिहा हो जाते है। अभियुक्तो को सजा नही मिल पाती है इस विषय पर विवेचना में होने वाली कमियो पर शासकीय अधिवक्ताओ के माध्यम से विस्तार में सलाह मशविरा की गई। शहर के अपराधियों, बदमाशों, लिस्टेड गुंडा और नशे पर जीरो टाॅलरेंस पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा गश्त के दौरान चेकिंग बढ़ाने, अपराध के हिसाब से चिन्हित सेंसिटिव जगहों पर लगातार पेट्रोलिंग करने, जरूरत पड़ने पर लोगों के साथ मीटिंग भी करने एवं सामुदायिक पुलिसिंग बढ़ाने, साइबर जागरुकता एवं यातायात जागरूकता पर ज्यादा से ज्यादा कार्य करने, यातायात माह के दृष्टिगत गांव-गांव तक यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाने, सड़क दुर्घटना कम करने हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने हेतु जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल, प्रशिक्षु आईपीएस गगन कुमार सभी एसडीपीओपी, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *