जय व्यापार पैनल को अभूतपूर्व समर्थन, 11 और संगठनों की सहमति के साथ कुल 53 व्यापारिक संघ जुड़े

रायपुर। व्यापारिक हितों की रक्षा और मजबूत व्यापारिक वातावरण के निर्माण के उद्देश्य से जय व्यापार पैनल को लगातार व्यापारी संगठनों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। आज 11 और व्यापारिक संघों ने जय व्यापार पैनल के प्रति अपनी सहमति व्यक्त की, जिससे अब तक कुल 53 संगठनों ने इस पैनल पर भरोसा जताया है।

जय व्यापार पैनल के प्रमुख पदाधिकारी जितेन्द्र दोशी एवं विक्रम सिंहदेव ने बताया कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान, पारदर्शी कार्यशैली और व्यापारिक समुदाय के कल्याण के लिए किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों के कारण पैनल को यह अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है। व्यापारी संगठनों ने पैनल की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि इसके नेतृत्व में व्यापारियों को उचित सम्मान, सहयोग और सुविधाएं मिल रही हैं, जिससे पूरे व्यापारिक समुदाय में विश्वास का माहौल बना हुआ है।

व्यापारिक समुदाय का बढ़ता विश्वास

जय व्यापार पैनल के पदाधिकारियों ने इस ऐतिहासिक समर्थन के लिए सभी व्यापारिक संगठनों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि पैनल सदैव व्यापारियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा। व्यापारिक विकास, समस्याओं के त्वरित समाधान और नए अवसरों के सृजन की दिशा में यह पैनल निरंतर कार्यरत रहेगा।

इन 11 नए व्यापारिक संगठनों ने दिया समर्थन

  1. छत्तीसगढ़ ग्लास एसोसिएशन
  2. छत्तीसगढ़ केरोसिन डीलर्स एसोसिएशन
  3. एडवरटाइजिंग एजेंसी एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़
  4. रायपुर ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन
  5. रायपुर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन
  6. राजधानी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन
  7. जिला औषधि विक्रेता संघ
  8. श्रीराम होजियरी एंड रेडीमेड मार्केट व्यापारी संघ
  9. रायपुर अनाज दलाल संघ
  10. कन्फेडरेशन ऑफ फार्मा डीलर्स एसोसिएशन
  11. हीरापुर रोड व्यापारी संघ

जय व्यापार पैनल – व्यापारियों की सशक्त आवाज, व्यापारिक समुदाय का मजबूत विश्वास!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *