पुलिस की मदद से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की जासूसी कर रही है भाजपा सरकार?

0  कांग्रेस के पंचायत प्रतिनिधियों पर भी रखी जा रही है नजर 
(अर्जुन झा) जगदलपुर। क्या भाजपा सरकार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और कांग्रेस के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की पुलिस की मदद से जासूसी करवा रही है? जनपद और जिला पंचायतों में आंकड़ों के खेल में ऐसा किया जा रहा है? यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ऐसा संगीन आरोप खुद प्रदेश कांग्रेस दीपक बैज ने लगाया है।
दरअसल बीती रात दीपक बैज के निवास के सामने इस मसले को लेकर जमकर बवाल मच गया था। बताया जाता है कि दंतेवाड़ा जिले का एक पुलिस कर्मी सादी वर्दी में कल दोपहर से अपने चारपहिया वाहन के साथ दीपक बैज के निवास के सामने डटा हुआ था। रात गहरा जाने के बाद भी वाहन वहीं खड़ा रहा तो, संदेह होने पर दीपक बैज बाहर आए और वाहन पर सवार व्यक्ति से पूछताछ की। व्यक्ति के परिचय देने के बाद दीपक बैज ने कहा कि पुलिस की मदद से साय सरकार उनकी जासूसी करवा रही है। इस दौरान पुलिस कर्मी कहता रहा कि किसी पुराने केस में कांग्रेस नेता अवधेश गौतम का नाम है, जिसकी तलाश के लिए एडिशनल एसपी ने उसकी ड्यूटी लगाई है। उसे शक था कि अवधेश गौतम आपके साथ हो सकता है, इसीलिए वह यहां आया है। इतना सुनते ही दीपक बैज का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने पुलिस कर्मी को नसीहत देते हुए कहा कि आप लोग भाजपा का एजेंट बनकर काम न करें, निष्पक्षता के साथ ड्यूटी निभाएं। आपको शक है, तो चलिए मेरे घर की तलाशी ले ले लीजिए, अगर आपको वांछित व्यक्ति मेरे घर में नहीं मिला तो अंजाम के लिए भी तैयार रहना। इसके बाद दीपक बैज ने सीधे एडिशनल एसपी को फोन लगाकर उन्हें भी खूब सुनाया। दीपक बैज ने कहा- एडिशनल साहब सरकारें आती जाती रहती हैं, हमें और आपको यहीं रहना है, इस तरह सरकार के दबाव में आकर मेरे या मेरे कार्यकर्ताओं की जासूसी मत करवाएं। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता दीपक बैज है। इसके बाद आज एक बयान जारी कर दीपक बैज ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जिला व जनपद पंचायतों में भाजपा को अध्यक्ष पदों पर हार का इतना डर है कि वह अब पुलिस से मेरी 24 घंटे जासूसी करवा रही है। लेकिन जब साजिश बेनकाब हुई तो अफसरों के चेहरे उतर गए। दीपक बैज ने कहा कि हर चुनाव में सत्ता, धनबल और प्रशासन का दुरुपयोग करने वाली भाजपा अब इस बात पर भी नजर रख रही है कि कौन-कौन कांग्रेस का विजयी प्रत्याशी मुझसे मिलने आ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा या तो चुनाव लड़ ले या फिर साजिशें ही रच ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *