जगदलपुर। महापौर संजय पांडे ने 1 मार्च को होने वाले नई नगर निगम परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शहर वासियों से उपस्थिति की अपील की है। जनता के नाम जारी पत्र में महापौर संजय पांडे ने कहा है कि आप सभी के स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद से मुझे जगदलपुर शहर के महापौर के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी निभाने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण है, जिसे मैं आप सभी के साथ साझा करना चाहता हूं। आपकी उपस्थिति इस शुभ अवसर को और भी विशेष बना देगी। अतः, मैं हृदय से आप सभी से आग्रह करता हूं कि कृपया मेरे शपथ ग्रहण समारोह में पधारकर इसे गौरवमयी बनाएं और अपना आशीर्वाद प्रदान करें। शपथ ग्रहण समारोह शनिवार 1 मार्च को प्रातः 10:30 बजे मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण जगदलपुर में आयोजित है। संजय पांडे ने कहा है कि आपका स्नेह और समर्थन सदैव प्रेरणादायक रहा है, और इस विशेष अवसर पर आपकी उपस्थिति मेरे लिए अनमोल होगा।