जगदलपुर। बस्तर संभाग के सुकमा जिला के कोंटा थाना क्षेत्र में कोंटा गोलापल्ली रोड पर ग्राम बंडा के समीप नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलो को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए आईईडी कों सुरक्षा बलो ने समय रहते बरामद कर लिया। सीआरपीएफ की 228 बटालियन व जिला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 5 किग्रा का आईईडी बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस मामले पर थाना कोंटा मे विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।लगातार सुरक्षा बलों द्वारा मुखबिर सुचना व डिमाईनिंग के दौरान आईईडी बरामद ग कों निष्क्रिय किए जा रहे हैं।