चेम्बर चुनाव टालने की कोशिश : प्रमुख पदाधिकारियों के रायपुर से होने का मुद्दा उठा

रायपुर। चेम्बर चुनाव को लेकर एक नया विवाद उत्पन्न हो गया है। जय व्यापार पैनल के जितेन्द्र दोशी और विक्रम सिंहदेव ने आरोप लगाया कि एकता पैनल चेम्बर के प्रमुख पदाधिकारियों के रायपुर से ही होने के प्रावधान को मुद्दा बना कर चुनाव को टालने की कोशिश कर रहा है।

दोशी और सिंहदेव के अनुसार, चेम्बर की स्थापना के समय से यह प्रावधान लागू है कि अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष रायपुर से ही होंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में श्रीचंद सुंदरानी के अध्यक्षीय कार्यकाल में संविधान में संशोधन किया गया था, जिसमें इस प्रावधान को यथावत रखा गया था। चेम्बर के कार्य संचालन को सुगम और सुचारू बनाने के लिए यह अनिवार्यता रखी गई थी।

जय पैनल ने यह भी कहा कि वर्तमान संविधान संशोधन में भी इस प्रावधान को बनाए रखा गया है, और श्रीचंद सुंदरानी के द्वारा रजिस्ट्रार ऑफ फर्म्स के समक्ष उठाए गए आपत्तियों में भी इस मुद्दे पर कोई आपत्ति नहीं की गई थी। अब, जब चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है, तो यह मुद्दा अप्रासंगिक है।

विक्रम सिंहदेव ने यह आरोप भी लगाया कि एकता पैनल के पास प्रत्याशियों की कमी है, इसलिए वे इस तरह के मुद्दे उठाकर चुनाव को टालने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह कहा कि इस विषय पर कोई भी निर्णय चुनाव के बाद चुनी गई नई कार्यकारिणी ही ले सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *