सदन में सिटी बस संचालन पर सवाल, डिप्टी सीएम ने दी सफाई: 275 बसें असंचालित

रायपुर। विधानसभा में सिटी बस संचालन को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए। विधायक राजेश मूणत ने कहा कि केंद्र सरकार के संसाधन से शुरू हुई सिटी बस योजना अब सही ढंग से नहीं चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम के पास जितनी बसें थीं, उनमें से 30 प्रतिशत भी संचालित नहीं हो रही हैं, और इस पर सरकार को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

विधायक मूणत ने सिटी बस संचालन की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या यह सही है कि रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, कोरिया और बस्तर शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सोसायटी द्वारा सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है? क्या यह सही है कि योजना के शुरू होने पर 378 बसें चल रही थीं, लेकिन अब केवल 106 बसें ही संचालित हो रही हैं?” उन्होंने यह भी सवाल किया कि “क्या 272 बसें खराब हैं और उनकी मरम्मत की जिम्मेदारी किसकी है?”

इन सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने स्वीकार किया कि सिटी बसों का संचालन विभिन्न शहरों में पब्लिक सर्विस सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया, “शुरुआत में 378 बसें संचालित हो रही थीं, लेकिन अब केवल 103 बसें ही चल रही हैं। बाकी 275 बसों का मूल्यांकन संबंधित सोसायटियों द्वारा किया जा रहा है।”

डिप्टी सीएम ने बताया कि खराब बसों की मरम्मत की जिम्मेदारी संबंधित अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी द्वारा अनुबंधित एजेंसी की है। उन्होंने यह भी कहा कि मरम्मत के बाद बसों का नियमित संचालन जारी रखने के लिए लगातार समीक्षा की जा रही है और संबंधित सोसायटियों को निर्देश दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *