जय व्यापार पैनल को व्यापारिक संगठनों का जबरदस्त समर्थन, अब तक 42 संघों की सहमति

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में जय व्यापार पैनल को व्यापारिक संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा है। शहर की 21 और एसोसिएशनों ने पैनल की कार्यशैली और व्यापारी हित में किए गए प्रयासों को देखते हुए समर्थन व्यक्त किया है। इसके साथ ही अब तक कुल 42 व्यापारी संघों ने जय व्यापार पैनल पर भरोसा जताया है।

व्यापारिक हितों की रक्षा में जय व्यापार पैनल की भूमिका

जय व्यापार पैनल के वरिष्ठ सदस्य जितेन्द्र दोशी एवं विक्रम सिंहदेव ने बताया कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और उनके हितों की रक्षा के लिए जय व्यापार पैनल ने निरंतर कार्य किया है। व्यापारिक संगठनों को उचित सम्मान एवं सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए सकारात्मक प्रयास किए गए हैं।

जय व्यापार पैनल के प्रति समर्थन व्यक्त करने वाले कुछ प्रमुख व्यापारी संगठन:

  1. रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन
  2. रायपुर सराफा एसोसिएशन
  3. रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन
  4. छत्तीसगढ़ पेंट्स एंड कलर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन
  5. सदर बाजार व्यवसायिक संघ
  6. व्यापारी संघ बीरगांव
  7. व्यापारी संघ टाटीबंध
  8. रायपुर मेटल यूटेंसिल मर्चेंट एसोसिएशन
  9. शंकरनगर थोक एवं फुटकर व्यापारी संघ
  10. छत्तीसगढ़ साबुन एंड डिटर्जेंट निर्माता कल्याण संघ
  11. रविभवन व्यापारी संघ
  12. व्यापार संघ वार्ड क्रमांक 01 वीर सावरकर नगर हीरापुर
  13. छत्तीसगढ़ माप तौल निर्माता एवं विक्रेता संघ
  14. छत्तीसगढ़ चाय व्यापारी संघ
  15. छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता संघ
  16. रायपुर मोटर मर्चेंट एसोसिएशन
  17. रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन
  18. रायपुर थोक स्टेशनरी विक्रेता संघ
  19. रायपुर स्वीट एंड स्नैक्स एसोसिएशन
  20. छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज
  21. छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता एवं विक्रेता संघ

भविष्य में भी व्यापारियों के हित सर्वोपरि – जय व्यापार पैनल

जय व्यापार पैनल के प्रतिनिधियों ने इस समर्थन के लिए सभी व्यापारिक संघों का आभार व्यक्त किया है और भविष्य में भी व्यापारियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता जताई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *