जय व्यापार पैनल के प्रदेश चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन, व्यापारिक समुदाय में जोश और उत्साह

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आगामी चुनाव को लेकर जय व्यापार पैनल ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। आज जय व्यापार पैनल के प्रदेश चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया, जिसमें प्रदेशभर के व्यापारिक संगठनों और विभिन्न इकाइयों ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

शुभारंभ समारोह:
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और भगवान शिव की आराधना के साथ हुई। इसके बाद जय व्यापार पैनल के संरक्षक मंडल के वरिष्ठ व्यापारिक नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर मुख्य चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर व्यापारिक विकास, संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

वरिष्ठ नेताओं के विचार:
शुभारंभ समारोह में पैनल के वरिष्ठ सदस्यों ने संगठन के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान, व्यापारिक नीतियों में सुधार और सरकार से आवश्यक नीतिगत बदलावों की मांग करने की आवश्यकता पर बल दिया। वक्ताओं ने व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

मुख्य प्रत्याशियों की अपील:
जय व्यापार पैनल के अधिकृत प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री अमर पारवानी ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारियों की एकजुटता ही संगठन की ताकत है। उन्होंने उपस्थित व्यापारियों से अपील की कि आगामी चुनाव में जय व्यापार पैनल को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए पूर्ण समर्थन दें। प्रदेश महामंत्री पद के प्रत्याशी अजय भसीन और प्रदेश कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी उत्तम गोलछा ने भी व्यापारिक समुदाय को संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया।

व्यापारियों में जोश और उत्साह:
प्रदेश चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही व्यापारिक समुदाय में जबरदस्त उत्साह देखा गया। व्यापारियों ने एकजुट होकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान श्री लक्ष्मीनारायण लाहोटी जय व्यापार पैनल में शामिल हुए, जिनका वरिष्ठजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

व्यापक समर्थन और सहभागिता:
जय व्यापार पैनल के इस कार्यक्रम में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद, कांकेर, बालोद सहित प्रदेशभर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन, रायपुर सराफा एसोसिएशन, थोक किराना व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, रायपुर आयरन एंड स्टील ट्रेड एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज, गोलबाजार व्यापारी संघ समेत सैकड़ों व्यापारिक संगठनों ने जय व्यापार पैनल के समर्थन की घोषणा की।

जय व्यापार पैनल ने चुनाव प्रचार को और अधिक सक्रिय बनाने की योजना बनाई है। व्यापारिक समुदाय को संगठित करने और उनके हितों की रक्षा के लिए आगामी दिनों में प्रदेशभर में बैठकों और संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *