जगदलपुर। महाशिवरात्रि के अवसर पर महापौर संजय पांडे ने आज सुबह दलपत सागर स्थित शिव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की साथ ही भक्तों से मिलकर उन्हें महाशिवरात्रि की बधाई दी। मेयर संजय पांडे मंदिर में उमड़ी भीड़ को देखते हुए व्यवस्था बनाने में लग गए। वे माइक थामकर श्रद्धालुओं से बारी बारी से और कम समय में पूजा अर्चना कर बाहर निकलने की अपील करते रहे। संजय पांडे भक्तों को प्रसाद वितरित करने में भी जुट गए थे।