आबकारी घोटाला- अब कांग्रेस भी घेरे में, महामंत्री मलकीत सिंह गैदू से ईडी की पूछताछ

० जगदलपुर के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी हैं गैदू
(अर्जुन झा)जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासनकाल के दौरान हुए शराब घोटाले को लेकर अब कांग्रेस भी ईडी के रडार पर आ गई है। वजह है घोटाले की रकम से बस्तर संभाग के सुकमा जिला मुख्यालय में कांग्रेस भवन का निर्माण। इसे लेकर ही आज रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में ईडी की टीम पहुंची है, जहां प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू से ईडी के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। मलकीत सिंह गैदू बस्तर संभाग के जाने माने नेता और समाजसेवी हैं।
शराब घोटाले में फंसे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान के आधार पर ईडी की टीम आज मंगलवार को राजीव भवन पहुंची और सुकमा में कांग्रेस भवन के निर्माण के खर्चों को लेकर पूछताछ कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार ईडी के दो अफसर आज 4 जवानों को साथ लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचे और कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू को ईडी ने चर्चा के लिए बुलाया। इस बात की जानकारी मिलने पर कांग्रेस की लीगल सेल के पदाधिकारी भी वहां पहुंच गए हैं। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने प्रारंभिक जांच में यह पाया है कि आबकारी घोटाले के पैसे का इस्तेमाल सुकमा में कांग्रेस भवन के निर्माण के लिए भी हुआ था। इस पूरे मामले में ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। कवासी लखमा अभी जेल में बंद हैं। समाचार लिखें जाने तक राजीव भवन में ईडी के अफसरों के साथ कांग्रेस के नेताओं की चर्चा चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *